फिरोजाबाद ।

माथुर वैश्य मण्डलीय परिषद द्वारा वृहस्पतिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें, 5 जुलाई, शनिवार को फिरोजाबाद क्लब में होने जा रहे कार्यक्रम “स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह” की जानकारी दी गई।

फिरोजाबाद क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वागत अध्यक्ष शंकर गुप्ता, केन्द्रीय महिला मण्डल मंत्राणी श्रीमती मधुरिमा गुप्ता, प्रचार मंत्री राजीव गुप्ता बैगलोर, दिलीप गुप्ता (सेलम) एवं मुकेश कुमार गुप्ता मामा ने सयुक्त रुप से बताया कि, 5 जुलाई, शनिवार को फिरोजाबाद क्लब में होने जा रहे कार्यक्रम “स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह” के सम्मानित अतिथि भारत सरकार के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार सहित वाराणसी से संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक गुप्ता एवं राष्ट्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता होंगे और इस कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं एवं असहाय एवं विकलांग सहायता प्रदान कि जायेगी। तथा, यह कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होगा और इस कार्यक्रम में समाज के कई महिला एवं पुरुष भी उपस्थित रहेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से माथुर वैश्य मण्डलीय परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हर्षवर्धन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता मामा, नगर आयोजक उमाशंकर गुप्ता, मंडलाध्यक्ष राकेश मैरोठिया, महामंत्री राजीव गोलस, मण्डल कोषाध्यक्ष दिनेश गोलस और जिला वेटरन क्रिकेट महिला क्रिकेट संघ के सचिव अनिल लहरी सहित रीता अलकांर व अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *