ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

कायमगंज/फर्रूखाबाद।

कायमगंज में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कावड़ यात्रा पर दिए गए बयान का विरोध सामने आया है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया प्रदेश मंत्री प्रदीप सक्सेना की अगुवाई में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मत से सपा प्रमुख का पुतला दहन करने का निर्णय लिया। इसकी जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा, कस्बा चौकी इंचार्ज नागेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में कावड़ यात्रा में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया था उस दौरान कावड़ यात्रा पर पथराव की घटनाएं भी होती थी। पुलिस के समझाने पर कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया। हिंदू महासभा ने प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन दिया इसमें सपा प्रमुख के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। इस मौके पर अनूप चौबे, बृजेश गुप्ता, सनी शर्मा, रिंकू कौशल, राजेश शर्मा और लखन कौशल समेत अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *