रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
पितृपक्ष के दौरान अनूठी सांझी परंपरा को जीवंत करते हुए शीतल सांझी मंडल बजरिया ने सातवें दिन भगवान महावीर सहित एक दर्जन झांकियां निकालीं। इनमें भगवान हनुमान की झांकी ने अपनी सादगी और पौराणिकता से लोगों का दिल जीत लिया।
नगर में वर्षों पुरानी सांझी महोत्सव परंपरा को आगे बढ़ाते हुए रविवार रात शीतल सांझी मंडल बजरिया की ओर से आकर्षक झांकियां निकाली गईं। दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सबसे अधिक चर्चा उस झांकी की रही, जिसे बच्चों ने एक चौपहिया ठेले पर तैयार किया था। ठेले पर बांसों से सहारा देकर सफेद चादर बांधी गई थी और उस पर कागजी फूलों की लड़ियां सजाई गई थीं। न कोई लाइट और न ही साउंड फिर भी बाल हनुमान का स्वरूप लोगों को आकर्षित कर रहा था। इसके अलावा जैन मुनि भगवान महावीर, गंगा जी, कृष्ण-बलराम, वामन अवतार और नरसिंह भगवान द्वारा हिरण्यकश्यप वध की झांकियां भी श्रद्धालुओं का केंद्र बनीं।
इस दौरान कमेटी अध्यक्ष मुकेश वर्मा, मुकेश दुबे, विवेक शर्मा, ऋषभ सेठ और श्याम गुप्ता मौजूद रहे।