रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ गांव बामनौली में हेमंत तोमर एडवोकेट के आम के बाग में आयोजित आम की दावत में जनप्रतिनिधियों एवम् अधिवक्ताओं का जमावड़ा देखने को मिला। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (संसदीय कार्य व औद्योगिक विकास) जसवंत सैनी रहे।
क्षेत्रीय विधायक योगेश धामा एवं वीर पाल राठी भी कार्यक्रम में पहुँचे। आम का आनंद इया।
आम पार्टी में मयंक तोमर,निशांत धामा, डॉ. संजीव तोमर, विकास धामा, अंकित धामा, प्रशांत तोमर व गोलू सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।