ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/बिनौली/ आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। बुधवार को एसडीएम बड़ौत मनीष यादव व सीओ विजय तोमर ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार संवेदनशील गाँवों का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को शासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी और कांवड़ यात्रा में सहयोग की अपील की।
एसडीएम मनीष यादव ने कहा कि यात्रा मार्ग पर आने वाले अति संवेदनशील गाँवों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी। ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी गईं और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए।
सीओ विजय तोमर ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। कहीं भी किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी।
अधिकारियों ने कहा कि जनसहभागिता और आपसी सामंजस्य से कांवड़ यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जाएगा।