ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना /

फर्रुखाबाद /फतेहगढ़/अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत देश पर लगाए गए टैरिफ़ के विरोध मे अमेरिकी राष्ट्रपति का पुतला फूंक कर विरोध जताया है / फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा की विभिन्न समाचार पत्रों एवं न्यूज़ चैनलों के माध्यम से जानकारी में आया है कि अमेरिकी सरकार के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत देश पर लगातार व्यापार में टैरिफ लगाने की मनमानी कर रहे हैं। जिससे अमेरिका-भारत के मध्य निर्यात पर भारी असर देखने को मिला है, करोड़ों का निर्यात प्रभावित हुआ है। हजारों नौकरियां खतरे में हैं, जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि देश हित में ऐसे किसी भी प्रकार के ट्रंप टैरिफ पर कोई समझौता नहीं करेंगे। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल ने सेंट्रल जेल चौराहे पर डोनाल्ड ट्रंप की शवयात्रा निकालते हुए सेंट्रल जेल चौराहे पर पुतला फूंक कर विरोध जताया । इस अवसर पर सेंट्रल जेल चौराहा अध्यक्ष इकाई योगेश गुप्ता, महामंत्री विमलेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष मनोज मिश्रा, जिला प्रवक्ता लाखन सिंह, महामंत्री संजीव त्रिपाठी, मंत्री प्रशांत शाक्य, अमित मिश्रा, शिवम दुबे ,अनुपम पांडे, अर्पित अग्निहोत्री, तथा आसपास के सैकड़ो व्यापारियों सहित आदि लोग मौजूद रहे /।