ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/कंपिल/फर्रुखाबाद
थाना क्षेत्र के गांव निजामुद्दीनपुर में धार्मिक झंडा शरारती तत्वों के उतारकर आग लगाने के मामले में घटना को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई है।
निजामुद्दीनपुर गांव निवासी चंदा खां ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि शुक्रवार शाम 6 बजे चार नामजद समेत 4–5 अज्ञात युवकों ने झंडा उतारकर आग लगा दी। ग्रामीण फैजान ने यह घटना देखी और लोगों को जानकारी दी, जिसके बाद भीड़ इकट्ठा हो गई। आरोप है कि जब फैजान ने एक युवक से शिकायत की तो उसने गाली-गलौज की।शनिवार सुबह ग्रामीण थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण लौट गए। एसओ कपिल चौधरी ने बताया कि जांच में तीन नाबालिग युवकों के पानी की टंकी से झंडा उतारने की बात सामने आई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। दोपहर में सीओ कायमगंज राजेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी ली। वहीं, घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक को झंडा उतारते हुए देखा जा सकता है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। यह वीडियो कब का है। दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स अखवार इसकी पुष्टि नहीं करता है। यह जांच का विषय है।