ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के फूलमती मंदिर स्थित गणेश पांडाल में गुरुवार को गणेश उत्सव श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही भक्तों का आना-जाना शुरू हो गया था। शाम को आयोजित भजन संध्या में गणपति के गीतों और भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु भक्ति रस में डूबकर झूमते और नाचते नजर आए।
कार्यक्रम की सबसे विशेष बात रही भव्य आरती, जिसमें पूरा पांडाल गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज उठा। आरती के बाद गणेश भगवान को लड्डुओं का भोग अर्पित किया गया।
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष उज्जवल गुप्ता, चुनमुन वर्मा, राहुल अग्रवाल, अमन वर्मा, सौरभ शाक्य, विमल प्रजापति, हर्षित वर्मा, विवेक शर्मा, ऋषभ भारद्वाज, अंकुर भारद्वाज, पारस गुप्ता, लालू गुप्ता, आलोक शाक्य, अशोक शाक्य समेत बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।
उधर नगर के मोहल्ला लोहाई गली स्थित गणेश पंडाल में भगवान गणेश की पूजा अर्चना के बाद भोग लगाया गया।उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के अलावा दूरदराज क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद चखा। इस मौके पर अमित सेठ, विनीत सेठ, अमित पालीवाल, संजीव सेठ, अभिषेक गुप्ता, समर्थ सेठ, उमंग सेठ, कल्लू शर्मा, अंकुश शर्मा आदि मौजूद रहे।