ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना


फर्रुखाबाद।
थाना मऊदरवाजा पूर्वी गली के मोहल्ला बहादुरगंज के निवासी इंतखाब अख्तर का 7 वर्षीय पुत्र रिजा थाने के पश्चिमी गली में ताऊ अफजाल के घर गया था। अफजाल के घर के सामने गली में सीमेंट का नया पोल लगाकर बंच केबिल खींची जा रही थी। छात्र रिजा वहां से गुजर रहा था। केबिल खींचे जाने से पोल टूट कर चबूतरे पर जा गिरा। पोल का घटिया सीमेंट होने के कारण सरिया दिखने लगी उसी समय कक्षा तीन में पढ़ने के लिए रिजा ताऊ के मकान से बाहर निकला था जो पोल की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गया। चेहरे पर काफी चोट लगी है। पिता इंतखाब अख्तर ने बताया कि घायल अवस्था में बेटे को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेटे का सिटी स्कैन कराया जा रहा है तभी उसकी हालत के बारे में पता चलेगा। पिता अख्तर ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में बिजली वितरण के कर्मचारी एवं ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करायेंगे।