फर्रुखाबाद-

मोहम्मदाबाद/थाना क्षेत्र
में बीती रात इंडेन गैस टेकर व डमपर की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत हो गई जिससे गैस टेकर (कैप्सूल) चालक की मौके पर मौत हो गई टैंकर चालक लगभग डेढ घंटे तक फंसा रहा डेढ़ घण्टे के बाद उसके शव को निकाल कर मोर्चरी भेजा गया वहीं दो घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया।दुर्घटना से हाईवे पर लम्बा जाम लग गया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बनपोई के इटावा बरेली हाइवे के निकट तेज रफ्तार गैस टेकर व डायपर की आमने सामने टक्कर की भीषण भिड़ंत हो गई जिसमें गैस टेकर के परखच्चे उड़ गए चालक चेचिस में फंसकर आगे लटक गया जिससे टैक्स चालक 45 बर्षीय नरेश पुत्र जसवंत यादव निवासी ग्राम लालजी पूर्व मंगलपुर कानपुर देहात की मौत हो गई वहीं डमपर चालक 32 वर्षीय विश्राम सिंह निवासी दनक्ष सैंया आगरा व डायपर सहायक विजय पुत्र मातादीन निवैस टीकापुर सैंया आगरा गम्भीर रूप से घायल हो गए ढेड़ घंटे बाद निकला फंसा टैंकर चालक का शव गैस टेकर चालक नरेश का शव दुघर्टना में फस गया मौके पर भीड़ लग गई
सूचना मिलने पर मोहम्मदाबाद थाना अध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चालक के शव को बहुत मुश्किल से बाहर निकला ओर उसे मोर्चरी व दोनों घायलो को उपचार के लिए
डाक्टर राममनोहर लोहिया अस्पताल भेजा।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *