ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब और जुआ पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया। अलग-अलग अभियानों में पुलिस ने देशी और कच्ची शराब बरामद करने के साथ-साथ दो स्थानों पर जुआ खेल रहे 8 लोगों को दबोचा।
पहला मामला रेलवे रोड एक डिग्री कॉलेज के पास पुलिस ने प्रेमनगर निवासी महावीर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 क्वाटर देशी शराब बरामद किए। आरोपी ने शराब बेचकर मुनाफा कमाने की बात स्वीकार की। दूसरे मामले में गश्त के दौरान टेड़ीकोन मोड़ पर पुलिस ने अताईपुर जदीद निवासी अंशू शाक्य को पकड़ा। उसके पास से करीब 5 लीटर कच्ची शराब से भरी प्लास्टिक पिपिया बरामद हुई। तीसरे मामले में तहसील परिसर के पीछे मोहल्ला छपट्टी में दबिश देकर पुलिस ने चार जुआरियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 52 ताश के पत्ते और 1580 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस को आरोपितों ने अपना नाम रामू, अंकुर, अजीत और रिंकू बताया।
चौथा मामले में पुलिस ने प्रेमनगर स्थित एक खाली प्लॉट में चल रही जुए के फड़ पर छापा मारकर पुलिस ने सनी गिहार, विकास कोरी, आकाश उर्फ रमेश गिहार और सोनू कोरी को गिरफ्तार किया। वहां से 52 ताश के पत्ते और 2430 रुपये नकद मिले, जिसमें से 1810 रुपये फड़ पर रखे पाए गए। सभी मामलों में पुलिस ने आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।