23 जुलाई को महाशिवरात्रि, लाखों कांवड़िये इसी रास्ते से जाएंगे पुरा महादेव

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बडौत/बरनावा। सावन माह की कांवड़ यात्रा शुरू होने को है, लेकिन बरनावा से गहलौत जाने वाले कांवड़ मार्ग की हालत अभी तक जस की तस बनी हुई है। शेखपुरा बणी मार्ग पर गड्ढों की भरमार है, इस मे शेखपुरा गाँव का गंदा नालियों का पानी कांवड़ बणी मार्ग से होकर नदी जाता है तथा कांवड़ मार्ग के पास गोबर की कुड़ी पडी है एंव गहलैता गाँव में जगह जगह खडोजा उखाडा पडा है जिससे शिवभक्तों को यात्रा के दौरान खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
23 जुलाई को महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखों शिवभक्त कांवड़ लेकर पुरा महादेव धाम पहुंचते हैं। यह मार्ग कांवड़ यात्रा का मुख्य मार्ग माना जाता है, लेकिन प्रशासन ने अब तक इसकी मरम्मत नहीं कराई है।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद मार्ग की सुध नहीं ली गई। कांवड़ यात्रा में अब कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में यदि जल्द मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो श्रद्धालुओं को जोखिम भरी यात्रा करनी पड़ सकती है।
ग्रामीणों ने शासन से की मांग
ग्रामीणों व सामाजिक संगठनों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कांवड़ मार्ग को ठीक कराने की मांग की है, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम यात्रा मिल सके।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *