ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद/प्रापर्टी डीलर की पत्नी की बाल‌ एवं पुष्टाहार विभाग में सुपरबाइजर के पद पर
नौकरी लगवाने के नाम पर
दो चरणों में 5 लाख की ठगी
की गई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दो‌ नामजद एक
अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली मोहम्मदाबाद के निवासी
गैसिंगपुर व‌ हाल‌‌ पता जेएनवी रोड फतेहगढ़ अनूप सिंह राठौर पुत्र नरेश सिंह
ने‌ मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया जिसमें
कौशलेंद्र पुत्र श्याम सिंह कमलसिंह पुत्र शिववीर सिंह
निवासी आवास विकास कालोनी व‌ एक अज्ञात के
खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपियों ने उसकी पत्नी की बाल विकास पुष्टाहार में
सुपरवाइजर के पद‌ पर‌ नौकरी लगवाने के‌ बदले
5 लाख रुपए दो‌ चरणों में
ले लिये और‌‌ फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया। जब उसे लेकर
विकास भवन‌‌ फतेहगढ़ पहुंचे तो नियुक्त पत्र फ़र्ज़ी निकला।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *