ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद/विश्व हिन्दू परिषद और दुर्गा वाहिनी द्वारा छात्र छात्राओ का निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण कैम्प लगाकर रामानंद बालिका इण्टर कालेज में उपचार एवं परीक्षण 577 छात्राओ ने कराया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी डाक्टर रिषी नाथ गुप्ता, स्टाफ नर्स ज्योत्स्ना, लैब टेक्निशियन अंकित दीक्षित,फार्मासिस्ट दीपक कुमार, स्पोर्ट् स्टाफ पंकज कुमार, काउंसलर अनीता यादव, स्पोर्ट् स्टाफ सलिल और केशव, सिविल अस्पताल लिंजीगंज का स्टाफ आदि लोग मौजूद रहे है। आज निःशुल्क कैम्प मोहनलाल शुक्ला इण्टर कॉलेज में लगाया गया जिसमें छात्रो के अलावा आम जनमानस सहित 389 लोगों
ने निःशुल्क कैम्प में दिखाया।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री
अखिलेश मिश्रा, विभाग
संयोजक अभिषेक शाक्य,
दुर्गा वाहिनी की संयोजिका
विधि सिंह, प्रधानाचार्य डा
संदीप चतुर्वेदी, अध्यापक
सतेन्द्र सिंह, निर्मला राजपूत व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।