रिपोर्ट के के

फर्रुखाबाद/फतेहगढ़
फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्वालटोली टिलिया मोहल्ले में एक विद्युत पोल क्षतिग्रस्त था जिससे कभी भी कोई भी दुर्घटना घटित हो सकती थी। क्योंकि विद्युत पोल के पास स्कूल है। स्थानीय लोग कुटरा फीडर के जेई विनय चौहान को सूचना दे चुके थे एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत डाल चुके थे शिकायत देने के बावजूद भी विद्युत पोल को नहीं हटाया गया मोहल्ले वासियों ने भाजपा फतेहगढ़ मीडिया प्रभारी राहुल राठौर को सूचना दी राहुल राठौर ने अधीक्षक अभियंता, अधिशासी अभियंता कार्यालय में पहुंचकर जानकारी दी जिससे चंद घंटे में ही पोल को उखाड़ने के लिए कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पोल को हटा दिया गया।स्थानीय लोगों ने राहुल राठौर को धन्यवाद दिया और चैन की सांस ली।