बूढ़नपुर आजमगढ़

तहसील बूढ़नपुर के हूँसेपुर गांव निवासी आदित्य विक्रम सिंह पुत्र रणजीत सिंह ने 23 जुलाई से 28 जुलाई तक उत्तर प्रदेश स्टेट रायफल असोसिएशन द्वारा डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज तुगलकाबाद दिल्ली में आयोजित 28वीं प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर दो स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
आदित्य को ये दो स्वर्ण पदक 50 मीटर रायफल प्रोन व थ्री पोजीशन वर्ग में 500 अंक अर्जित करने पर प्राप्त हुए।
आदित्य के अपने गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
क्षेत्र के लोगों का घर पहुंचकर बधाई देने का सिलसिला जारी है।
बतादें कि आदित्य के पिता रणजीत सिंह बेसिक शिक्षा परिषद में प्रधानाध्यापक हैं । माता रंजना सिंह ने पुत्र की आरती उतारी।बड़े पिता जयराम सिंह ने सभी से आशिर्वाद दिलाया। स्वागत और बधाई देने वालों में उमाशंकर पाण्डेय, सिंधु पाण्डेय, अनिल सिंह एडवोकेट, ओमप्रकाश सिंह पत्रकार, राणा प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह, अखिलेश सिंह, दिनेश सिंह, बिन्द्रेश ,महेश सिंह, हनुमान सिंह, सुनील सिंह, प्रदीप सिंह, कन्हैया सिंह, अम्बिका वर्मा,रिषी सिंह, डाॅ मो0 इसराइल आदि रहे।