अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में शानदार प्रदर्शन के बाद लौटने पर जगह जगह फूल मालाओं से हुआ स्वागत।



आज़मगढ़-
सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप ग्रीस देश की राजधानी एथेन्स में दिनांक 28 जुलाई से तीन अगस्त तक आयोजित की गई। जिसमें हमारे देश भारत का नेतृत्व करने पहुंची मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ढकवा गांव की पहलवान बेटी प्रीति यादव पुत्र मुन्ना लाल यादव ने अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। कुश्ती प्रतियोगिता में अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भारत लौटी दिल्ली में रविवार को एयरपोर्ट पर उतरने के बाद स्वागत किया गया। दिल्ली से कैफियात एक्सप्रेस से आज सोमवार को आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतरी। रेलवे स्टेशन आजमगढ़ पर भी फूल मालाओ से स्वागत हुआ। आजमगढ़ स्टेशन से घर तक पहुंचने में शाहगढ, सठियांव, मुबारकपुर, बम्हौर, से ढकवा पहुंचने पर भी स्वागत हुआ।
विश्व में कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पहुंची मुबारकपुर की पहलवान बेटी यह पहली बार है कि कोई आजमगढ़ की धरती से विश्व स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है। हमारे देश भारत की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में मुबारकपुर क्षेत्र के ढकवा गांव से प्रीति यादव कुश्ती ग्रीस देश के एथेन्स में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में भारत और ब्राजिल देश के बीच कुश्ती कराई गई। भारत ने ब्राजिल को प्राजित किया। इसीक्रम में दूसरी कुश्ती भारत और क्रिकिस्तान के बीच हुई। इसमे भी क्रिकिस्तान देश को भारत ने पछाड़ कर विजेता रहा। तीसरी कुश्ती भारत और यूडब्ल्यूडब्ल्यू, कॉर्सियर-सुर-वेवे (UWW) के बीच खेली गई। इसमें भी भारत विजयी हुआ। चौथी और आखिरी कुश्ती भारत बनाम अमेरिका के बीच कराई गई। अमेरिका ने इसमें भारत को प्राजित कर दिया। इस प्रकार विश्व में भारत की तरफ से खेल कुश्ती खेल में अपना शानदार प्रदर्शन कर के मुबारकपुर की पहलवान बेटी प्रीति यादव पहली बार विश्व में भारत देश का नाम रौशन करने का गौरव प्राप्त किया है। भारत लौटने पर दिल्ली से आजमगढ़ पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर, रेलवे स्टेशन से घर तक पहुंचने में शाहगढ, सठियांव, मुबारकपुर, बम्हौर, और अंत में ढकवा घर पर फूल मालाओ से स्वागत हुआ। स्वागत करने वालों में कुश्ती संघ जिला अध्यक्ष तहसीलदार यादव जिला महासचिव अवधेश यादव, जिला उपाध्यक्ष श्यामनरायण यादव, गुरु सुरेश यादव, ओमप्रकाश आजाद,
बाबूलाल यादव, हेमलता मौर्य, पूजा मद्धेशिया, मुन्नालाल यादव, सूर्यप्रकाश यादव, महेंद्र यादव, अनिल यादव सहित तमाम लोग रहें
आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार राय ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप बनी आजमगढ़ की पहलवान बेटी प्रीति यादव को फूलो का गुच्छा भेट किया। देश मान बढ़ाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बधाई दी।