ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद। पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष की बहन नीतेश की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर मार्च निकाला। उन्होंने डीएम प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
नीतेश की शादी 30 नवंबर 2012 को मुकेश प्रताप सिंह के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। मुकेश प्रताप सिंह भीमनगर, अजीत नगर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इटावा के निवासी रमेश चंद्र वर्मा के पुत्र हैं।
परिजनों का आरोप है कि 30 जुलाई 2025 को दोपहर लगभग 3 बजे ससुरालीजनों ने षड्यंत्र रचकर नीतेश की हत्या कर दी। आरोपियों में पति मुकेश प्रताप सिंह, ससुर रमेश चंद्र शर्मा, सास सुज चंद्रा, देवर अनुभव चंद्रा और ननद आस्था पूनम शामिल हैं।
मामले में मुकदमा संख्या 196/2025 थाना महानगर कमिश्नरेट लखनऊ में धारा 103(1) के अंतर्गत दर्ज किया गया है। परिजनों का कहना है कि मृतका के पति मुकेश प्रताप सिंह सीबीसीआईडी में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर लखनऊ में तैनात हैं। अनुभव चंद्रा तहसीलदार के पद पर कार्यरत हैं।
परिजनों का आरोप है कि आरोपियों के उच्च पदों पर होने और राजनैतिक संबंधों के कारण निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। उन्होंने आरोपियों को पद से हटाने, गिरफ्तारी और मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि आरोपियों के प्रभाव के कारण जांच प्रभावित हो सकती है और मृतका को न्याय नहीं मिल पाएगा। परिजनों ने भारतीय संविधान और न्याय व्यवस्था पर भरोसा बनाए रखने के लिए सीबीआई जांच की मांग की है।