ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह

कन्नौज। जनपद कांग्रेस कमेटी ने 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और उत्साहपूर्वक मनाया गया। सरायमीरा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मो. शाक़िर हुसैन एडवोकेट ने की।
जिलाध्यक्ष ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए महापुरुषों को नमन किया गया। साथ ही जनपद कांग्रेस के दिवंगत नेताओं व कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता आंदोलन में कांग्रेस की भूमिका और स्वतंत्रता के बाद देश के विकास में कांग्रेस सरकारों के योगदान को बताया। इस अवसर पर शमशाद खान, तारिक बशीर, अरविन्द दुबे, वीर सिंह फौजी, किरण वर्मा, आकाश कटियार सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में महेश पांडेय, राजीव श्रीवास्तव, मीर हारून, सुरेश सिंह, वसीजान ओवैसी, मेराज सिद्दीकी, लियाक़त अली, अतीक़ सिद्दीकी, प्रदीप केलकर, पंकज गुप्ता, आरिफ खान, वासिफ फ़ारूक़ी, शारिक सिद्दीकी, कमलेश, सलमान साबिर भाई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।अंत में राजीव श्रीवास्तव व लियाक़त अली के सहयोग से पार्टी में शामिल हुए नए साथियों का पटका पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। सभी कांग्रेसजनों ने देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *