ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार


कन्नौज। जनपद में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। प्रातःकाल विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी कार्यालयों और सामाजिक संगठनों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।
जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक शामिल रहे। कार्यक्रम में “आजादी के अमृत महोत्सव” की झलक भी दिखाई दी।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि आज का दिन हमें एकजुट होकर राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देता है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने युवाओं से सामाजिक समरसता और कानून-व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया।
नगर व ग्रामीण अंचलों में भी जगह-जगह प्रभात फेरियां, प्रभात यात्राएं और सांस्कृतिक आयोजन हुए। बच्चों और युवाओं ने तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का संदेश दिया। पूरे जिले का माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत रहा।
ठठिया में आदर्श इंटर कालेज, लवकुश शिक्षा एवं जनकल्याण इंटर कालेज, स्वामी शिवानंद इंटर कॉलेज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटिकाओं ने माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।


