ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद।
गंगा तट पांचाल घाट पर अवैध रूप से बनाई गयी मजार को प्रशासन ने तुड़वा दिया। शांति व्यवस्था के लिए मौके पर मजिस्ट्रेट को तैनात कर पुलिस फोर्स लगाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक डा संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिषाशी अभियंता की तहरीर पर कादरी गेट थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। अवैध रूप से बनाई गई मजार को पीले पंजे (बुलडोजर) से तुड़वा दिया गया। मौके पर मजिस्ट्रेट व पुलिस फोर्स की तैनाती की गई। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि पांचाल घाट स्थित गंगा नदी के किनारे लोक निर्माण विभाग का सरकारी गोदाम व सरकारी जमीन स्थित है। जिसके एक किनारे पर कच्चा चबूतरनुमा बना है इस चबूतरे को भोला पुत्र शराफत निवासी सोता बहादुरपुर के द्वारा अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर लोक निर्माण विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया। चबूतरे को पक्का बनाकर हरे रंग के टाइल्स पत्थर लगवाकर मजार का स्वरुप देने का प्रयास किया गया है। जिससे सरकारी भूमि की क्षति हुई है। तथा अवैध रूप से चबूतरा निर्माण करने साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का काम किया गया है। बजरंग दल के रोहन मिश्रा ने बताया कि बजरंग दल के नेतृत्व में आज मां गंगा के किनारे बनी अवैध मजार जो कि गंगा घाट पर बनी थी। उसको ध्वस्त कराया गया है। इस मौके पर सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, एसडीएम रजनी कान्त पाण्डेय, कादरी गेट थानाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद, पांचाल घाट चौकी प्रभारी मोहित मिश्रा, बजरंगदल के संयोजक अभिषेक शाक्य, जिला अध्यक्ष मुकेश बाथम, सह संयोजक रोहन मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, श्यामनारायण, प्रताप सिंह, विनोद राजपूत, अनुज, चन्दन मिश्रा, मुकेश राठौर, सिध्दांत सिंह, राजेश, बसंत व श्रवण द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।