ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। शहर के यूसुफपुर भगवान मोहल्ले में रक्षाबंधन मनाने अपनी मां के साथ नाना के घर आए मासूम की कूलर के करेंट की चपेट में आकर छह वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना से परिवार सहित पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली में रह रहे रोहित सविता की पत्नी खुशबू अपने छह वर्षीय पुत्र बन्नी को लेकर रक्षाबंधन मनाने मायके, राजू सविता के घर कन्नौज कोतवाली के यूसुफपुर भगवान मोहल्ले आई थी। रविवार रात खेलते-खेलते मासूम बन्नी ने घर में रखे कूलर को छू लिया। कूलर में करंट उतरने की वजह से मासूम झटके से गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही कन्नौज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जानकारी जुटाई। रक्षाबंधन के बाद हुई इस दर्दनाक घटना से पूरे परिवार की खुशियाँ ग़म में बदल गईं। मोहल्ले के लोग भी इस हादसे से गहरे दुख में हैं।