ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। छिबरामऊ में पुष्पांजलि अस्पताल मे ऑपरेशन के बाद एक युवक की मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बढ़ते तनाव को देखते ही अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय रंजीत पुत्र कन्हई सिंह निवासी भोला नगरिया मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। वह पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। बीमार पड़ने पर 16 अगस्त को रंजीत को पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसके लीवर में पस होने की बात कहकर इलाज शुरू किया और ऑपरेशन के लिए 50 हजार रुपये की मांग की। परिजनों ने 40 हजार रुपये जमा कराए। 17 अगस्त की शाम ऑपरेशन के दौरान रंजीत की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर सीओ सुरेश मलिक व छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी विष्णुकांत तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर शांत कराया। सीओ ने बताया कि परिजनों की मांग पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।