ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जिला अस्पताल में इलाज की लापरवाही को लेकर फिर एक बार गंभीर आरोप लगे हैं। सदर क्षेत्र के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी ओमप्रकाश अपने ससुर, जो सांस के रोग से पीड़ित हैं, को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। आरोप है कि डॉक्टर ने मरीज को देखे बिना ही रेफर कर दिया। पीड़ित का कहना है कि रेफर करने के बाद भी घंटों इंतजार करने के बावजूद एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई। मजबूर होकर परिजन अपने स्तर से अन्य व्यवस्था करने में जुटे। इस घटना से मरीजों और परिजनों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला अस्पताल इलाज के बजाय केवल रेफर सेंटर बनकर रह गया है। मरीजों को यहां से सीधे अन्य बड़े अस्पतालों की ओर भेज दिया जाता है। इससे गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों और उनके परिजनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।