ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जनपद के तालग्राम नगर में चल रही नुमाइश के दौरान मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। मेले में लगे आसमानी झूले का डाला अचानक अटक जाने से झूले में बैठे तीन दोस्त नीचे गिर पड़े। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, तालग्राम थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर कटरा मोहल्ला निवासी सुनील सक्सेना, राहुल सक्सेना और नितिन राठौर मेले में आए थे। तीनों दोस्त आसमानी झूले में झूल रहे थे, तभी अचानक झूले का डाला अटक गया। संतुलन बिगड़ने से तीनों युवक झूले से नीचे गिर पड़े। घटना के बाद मेले में अफरा-तफरी मच गई।
चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उन्हें रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने झूला संचालकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि झूला नशे की हालत में चलाया जा रहा था। लोगों का कहना है कि यदि झूले की समय पर तकनीकी जांच होती और संचालकों पर कड़ी निगरानी रखी जाती, तो यह हादसा टल सकता था।
स्थानीय लोगों ने मेले की व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि तालग्राम नुमाइश में इससे पहले भी हादसे हो चुके हैं। कुछ वर्ष पूर्व झूला झूलते समय एक लड़की के बाल मशीन में फंस गए थे, जिसके इलाज के लिए उसे महीनों तक लखनऊ अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। ग्रामीणों का आरोप है कि पहले भी सबक न लेने की वजह से इस बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। उनका कहना है कि बिना सुरक्षा इंतजामों के झूले चलाना लोगों की जान से खिलवाड़ है। गुस्साए ग्रामीणों ने मेला संचालकों और झूला चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।