ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट

रामपुर /जनपद से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया जिसे सुनकर हर कोई अचंभित है कि एक महिला का ऐसा रूप भी हो सकता है क्योंकि मामला ही कुछ ऐसा है शादी के बाद पति के घर से 10 बार अपने प्रेमी के साथ भागने वाली महिला के घर जब पति ने पंचायत डाली तो महिला ने ऐसा प्रस्ताव रखा जिसे सुनकर पंचायत करने वाले खामोश रह गए पंचायत में बैठी महिलाओं ने अपनी आंखे शर्म से झुका ली क्योंकि उस महिला ने निर्लज्जता की सभी हदें पार करते हुए शर्त रखी कि वह पति के साथ सिर्फ इस शर्त पर रहेगी कि पति उसे 15 दिन अपने साथ और 15 दिन प्रेमी के साथ रहने की इजाजत दे। जिससे उसका यह विवादित प्रस्ताव अब इलाके में चर्चा का केंद्र बन गया है।
जानकारी के अनुसार, अजीम नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली इस युवती की शादी लगभग डेढ़ साल पहले पड़ोसी गांव के एक युवक से हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही उसका टांडा क्षेत्र के एक युवक के साथ प्रेम संबंध शुरू हो गया। इसके बाद से महिला ने पिछले एक साल में 10 बार अपने प्रेमी के साथ भागने की घटना को अंजाम दिया। हर बार पंचायत या पुलिस की मदद से उसे वापस पति के घर लाया गया, लेकिन वह अपने प्रेमी के मायाजाल से निकल नहीं पाई। हाल ही में, आठ दिन पहले महिला 10 वीं बार अपने प्रेमी के साथ भाग गई। परेशान पति ने अजीम नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने महिला को प्रेमी के घर से बरामद कर पति के हवाले किया। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि वह पति के घर महज एक रात रुकी और अगली सुबह फिर प्रेमी के पास चली गई।
पति ने अपनी पत्नी को समझाने की आखिरी कोशिश की और प्रेमी के घर पहुंचकर पंचायत बुलाई गई। पंचायत में पति ने हाथ जोड़कर पत्नी से घर लौटने की गुहार लगाई, लेकिन महिला ने सभी को चौंका देने वाला प्रस्ताव रख दिया। उसने कहा, ‘मैं दोनों के साथ रहना चाहती हूं। महीने के 15 दिन पति के घर और 15 दिन प्रेमी के घर बिताऊंगी।’ इस बयान से पंचायत में सन्नाटा छा गया। निराश पति ने आखिरकार हार मान ली और हाथ जोड़कर कहा, ‘मुझे माफ करो, अब तुम अपने प्रेमी के साथ ही रहो।’ इसके बाद पति ने पत्नी को प्रेमी के घर छोड़ दिया और खुद घर लौट आया।