ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो रिपोर्ट

पीलीभीत / आज एल. एच. चीनी मिल के गाँव पौरखास मे हो रहे सर्वे सट्टा प्रदर्शन का निरिक्षण खुशी राम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत द्वारा किया। निरिक्षण के दौरान उपस्थित किसानो से अनुरोध किया कि वह सर्किल के गन्ना पर्वेक्षक द्वारा 63 कॉलम की सूचनाओ को ध्यान से देख ले यदि किसी किसान को लगता है कि उसके गन्ने की उपज जनपद की औसत उपज से अधिक है तो वह उपज बढ़ोत्तरी की रसीद अपनी गन्ना विकास समिति से कटवा ले l उपज बढ़ोत्तरी हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 हैं l इसके लिये अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के किसानो से 10 रूपये, लघु किसानो से 100 रूपये एवं अन्य किसानो से 200 रूपये प्रति किसान शुल्क देना होगा किंतु पंचामृत से अच्छादित उत्तम किसानो से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
जिला गन्ना अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में सट्टा प्रदर्शन का कार्य अंतिम चरण मे है l इस दौरान आवेदन प्राप्त होने के चौबीस घण्टे के भीतर स्मार्ट गन्ना किसान पोर्टल पर संशोधन दर्ज करवा कर आपत्तियों का निस्तारण किया जा रहा है । कल तक जिन किसानो ने आपत्तिया दर्ज करायी थी उनका संशोधन ऑनलाइन किया जा चुका है l इनमें मुख्य रूप से मोबाइल नंबर, आधार नंबर, बैंक खाता, गाटा संख्या, गन्ना क्षेत्रफल, वारिस सदस्य जैसे आवेदन सम्मिलित है । कृषक बंधुओं से अनुरोध है कि अपने सर्किल के गन्ना पर्यवेक्षक से सपंर्क कर अपना गन्ना सट्टा देख लें। किसी तरह की आपत्ति होने पर आवेदन कर उसे निस्तारित करवा लें। समय से आँकड़े ठीक करवाने से कृषकों को पेराई सत्र के दौरान गन्ना आपूर्ति में किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। निरिक्षण के दौरान संजय श्रीवास्तव ज्येष्ठ गन्ना विकास निरिक्षक पूरनपुर, पुष्पेंद्र सिंह, संजीव कुमार जोनल इंचार्ज एल एच चीनी मिल, प्रेम पाल,अनूप कुमार, गन्ना पर्वेक्षक व अन्य लोग उपस्थित रहे ।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *