ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

No comments to show.
No comments to show.

कन्नौज। सोमवार को पुलिस लाइन्स स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन एवं अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें अपर पुलिस अधीक्षक, सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं जनपद के पुलिसकर्मी मौजूद रहे। बैठक में गंभीर अपराधों की विवेचना, लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, महिला एवं बाल अपराधों पर विशेष चर्चा की गई। एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि विवेचनाएं समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया गया। संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने, अधिक पेट्रोलिंग करने तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही सीसीटीवी निगरानी बढ़ाने और महिला-बाल सुरक्षा के मामलों में संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश भी जारी किए। सैनिक सम्मेलन में पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान आने वाली चुनौतियां, संसाधनों की कमी एवं व्यक्तिगत समस्याएं रखीं। पुलिस अधीक्षक ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य पुलिस बल से संवाद स्थापित करना एवं उनके कल्याण के लिए कदम उठाना है। पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा ही पुलिस की असली पहचान है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिसकर्मियों की समस्याओं का समाधान समयबद्ध ढंग से किया जाएगा और जिले को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *