ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। रविवार को के एस हायर सेकेंड्री स्कूल मकरन्द नगर में वरिष्ठ नागरिक समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता प्रकाश शर्मा ने की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस (1 अक्टूबर) के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने की जिम्मेदारी समिति के अध्यक्ष एवं सचिव को सौंपी गई।
बैठक में सदस्यों ने आयुष्मान कार्ड व वरिष्ठ नागरिक कार्ड बनने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। इस पर अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर सीएमओ एवं समाज कल्याण अधिकारी से वार्ता की जाएगी।
संगठन को और अधिक गतिशील बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में शकील अहमद सिद्दीकी, वेद प्रकाश त्रिपाठी, रामचन्द्र दोहरे, अब्दुल कलाम, नूरूल हसन, आदेश नारायण सक्सेना, एम.सी. पाल, रूक मंगल सिंह, आई.पी.एस. चौहान, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, मोहम्मद हनीफ सहित कई सदस्य मौजूद रहे।