ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर से सटे सुभानपुर गांव में शनिवार की देर रात एक युवक संदिग्ध हालात में घूमता दिखाई दिया। रात करीब एक बजे गांव की गलियों में उसकी गतिविधियों पर ग्रामीणों को शक हुआ। ग्रामीणों ने पहले चुपचाप नजर रखी और जब मौका मिला तो उसे घेरकर पकड़ लिया।अचानक हुई इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को अपने साथ ले गई। ग्रामीणों का कहना है कि देर रात किसी अनजान व्यक्ति का गांव में इस तरह घूमना संदेह पैदा कर रहा था। वहीं कस्बा चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह ने बताया युवक नशेड़ी है। उससे पूछताछ की जा रही है।