ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद।
जनपद के कादरी गेट थाने के लकूला निवासी अरुन गिहार ने लुटेरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। अरुन ने पुलिस को अवगत कराया कि वह अपनी बहन शैलेश कुमारी के साथ मसेनी से दवा लेकर वापस घर जा रहा था। रास्ते में गिहार कालोनी निवासी मोहित, आकाश, जर्मनी एवं सुनीता ने पीछे से हमला कर दिया। मारपीट कर उनसे 3200 रुपए नकदी लूट ले गए। अरुन ने आरोप लगाया कि वह लोग पक्षियों को मारने का व्यवसाय करते हैं तथा राष्ट्रीय पक्षी मोर को भी मार कर व्यापार करते हैं। भाई-बहन ने तहरीर देकर लुटेरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए न्याय की मांग की है।