ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
घसिया चिलौली गांव में गुरुवार रात चोरी की झूठी अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। इस प्रकरण में मंडी चौकी पर तैनात सिपाही कृष्णपाल की ओर से आरोपित महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
गुरुवार सुबह गांव में चोरी की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे। उस समय घर के मालिक रवि की पत्नी नाजरीन ने अलमारी से 26 हजार रुपये और जेवर गायब होने की जानकारी दी थी। बाद में जब पुलिस ने गहराई से पड़ताल की तो मामला संदेहास्पद लगा।सीओ मोहम्मदाबाद अजय वर्मा ने बताया कि पूछताछ में नाजरीन ने खुद स्वीकार किया कि पति-पत्नी के विवाद के चलते उसने रुपये और जेवर खुद ही छिपा दिए थे और चोरी की झूठी कहानी गढ़ दी थी। इसके बाद महिला ने कोतवाली में लिखित रूप से गलती स्वीकार की। पुलिस के मुताबिक झूठी सूचना से शांति भंग होने और अफवाह फैलने की आशंका थी। इसी आधार पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *