ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में रविवार को यातायात पुलिस ने गुरसहायगंज कस्बे व आसपास के क्षेत्रों में विशेष जागरूकता व चेकिंग अभियान चलाया। क्षेत्राधिकारी यातायात प्रियंका बाजपेई व यातायात प्रभारी रवि शंकर त्रिपाठी के प्रवेक्षण में टीएसआई अरशद अली ने चौकी चौराहा, रामगंज तिराहा, तिर्वा रोड, समधन कस्बा आदि स्थानों पर आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी।
अभियान के दौरान टीएसआई ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पहले खुद यातायात नियमों को समझे और दूसरों को भी पालन कराने में सहयोग करे। बिना हेलमेट बाइक चला रहे चालकों को चेतावनी देते हुए आगे से हेलमेट लगाने की हिदायत दी गई। वहीं, टेंपो व ई-रिक्शा चालकों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि बिना लाइसेंस, अधिक सवारी या सामान लादकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जहां कई वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए, वहीं बिना अनुमति सीएनजी से चल रही एक वैन सहित 20 वाहनों के चालान किए गए और दो टेंपो सीज कर कोतवाली गुरसहायगंज में खड़ा किए गए। अभियान में आरक्षी सरोवर, होमगार्ड ओम शरण व पीआरडी जवान वीरेंद्र सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।