स्व.बी.पी. मंण्डल के जयंती समारोह में सिंगरौली में हुए शामिल।

दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र
सोनभद्र,सिंगरौली 25 अगस्त सोमवार को स्व.बी.पी मंण्डल के जयंती समारोह में उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका का सिंगरौली सोनभद्र की धरती पर प्रथम आगमन पर समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।उनको माला पहनाकर उनका उत्साह बढ़ाया अनपरा डाला रेणुकूट रावटसगंज सहित तमाम युवा युवा समर्थक द्वारा जमकर नारेबाजी किया एवं उनका जोरदार स्वागत किया गया।जिसमें डॉ.लक्ष्मण यादव अभिमन्यु यादव संजय यादव रेनू शाह शाहिद इस जयंती समारोह में मौजूद रहे।