अंबेडकर नगर से लेकर बीना तक फैला है साम्राज्य।

दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र
सोनभद्र,शक्तिनगर थाना अंतर्गत दर्जनों अवैध कबाड़ की दुकानें संचालित।अंबेडकर नगर से लेकर शक्तिनगर खड़िया बीना सहित अवैध जमीनों पर कब्जे करके अवैध कबाड़ माफियाओं द्वारा साम्राज्य फैलाया गया है। जिसमें कबाड़ माफियाओं द्वारा परियोजनाओं की बड़ी-बड़ी चोरी का घटना को अंजाम देते हैं। जिसका पूर्ण संरक्षण स्थानीय थाने को जाता है।आपको बताते चले की जितने कबाड़ की दुकानें संचालित है।सभी नियम कानून को ताख पर रखकर कबाड़ की दुकान संचालित है।शेष अगले अंक में।