एक बोलोरो के साथ दो बाइक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार।

दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र
सोनभद्र,शक्तिनगर पुलिस ने चोरी की 1 बोलेरो सहित 2 मोटरसाइकिल अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये,बरामद एवं एक मोटर साइकिल को MV ACT में किया सीज, मौके से 03 अन्तर्राज्जीय चोरों को किया गिरफ्तार।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व फरार चल रहे वांछित /वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के कुशल पर्यवेक्षण/नेतृत्व में दिनांक 24.08.2025 को थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर बलियानाला एनसीएल के पास से चोरी की एक बोलेरो वाहन के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। दिनांक-24.08.2025 को थाना शक्तिनगर की पुलिस टीम द्वारा अवध पेट्रोल पम्प बलियानाला तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि उसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि जोदिनांक-21.08.2025 को बोलेरो गाड़ी संख्या UP 64 Q 4241 खडिया बैरियर से चोरी हुई थी उस गाड़ी को चोर जयन्त के रास्ते चन्दौली शराब भट्टी के रास्ते बलियानाला की तरफ आ रहे है।इस सूचना पर बलियानाला के पास NCL गेट नं- 03 के बाउण्ड्री के पास पहुंचकर देखा तो एक बोलेरो गाड़ी चन्दौली भट्ठी की तरफ से आ रही है जिसपर पुलिस टीम ने सड़क को अवरुद्ध कर गाड़ी में बैठे तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया गया और बोलेरो वाहन को कब्जे में ले लिया गया। गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया।गहनता से पूछताछ के क्रम में सूरज साकेत ने बताया कि एक टीवीएस अपाची मोटरसाइकिल चोरी की मेरे घर पर खड़ी है और 02 गाड़िया फरार चालक पवन गिरी के घर पर है । पुलिस टीम ने सूरज साकेत के घर से टीवीएस अपाची बाइक को बरामद किया गया जिसकी चेसिस नम्बर को गैलेन्डर से रगड़ कर मिटाया गया था जबकि पवन गिरी के घर के पीछे गढ्ढा खोदकर मिट्टी के नीचे दुसरी गाड़ी को दबाये था जिसे निकाला गया तो क्षतिग्रस्त अवस्था (जली हुई) में थी । उस गाडी का चेचिस नम्बर MD2A76AX0NPD69998 है। तत्पश्चात पवन गिरी के बरामदे मे खड़ी एक मोटरसाइकिल स्पेलण्डर प्लस MP 66 ZF 2813 के बारे में पूछा गया तो रामानन्द शर्मा उर्फ प्रिन्स ने बताया कि यह मेरी गाडी है।जेल गए अभियुक्त का नाम।रामानन्द शर्मा उर्फ प्रिन्स पुत्र छोटेलाल शर्मा निवासी बरौहा थाना बैढन जनपद सिंगरौली (म0प्र0) उम्र करीब 20 वर्ष ।
2.सूरज साकेत उर्फ साईको पुत्र लालबहादुर साकेत नि0 परसौना थाना बैढन जिला सिंगरौली (म0प्र0) उम्र करीब 21 वर्ष ।
3.करन शर्मा पुत्र राजेश प्रसाद शर्मा निवासी बरौहा थाना बैढन जिला सिंगरौली (म0प्र0) उम्र करीब 19 वर्ष बताया गया।इस कार्रवाई में मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक को कुमुद शेखर सिंह।
उ0नि0 दिनेश गौतम,
हे0का0 अशोक कुमार सिंह, हे0का0 दिनेश,थाना शक्तिनगर, सोनभद्र।