ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित साप्ताहिक परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इस दौरान उन्होंने परेड में शामिल पुलिसकर्मियों व नवआरक्षियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई।
एसपी ने टोलीवार ड्रिल करवाई और उसे और बेहतर बनाने के लिए प्रभारी पुलिस लाइन को निर्देश दिए। साथ ही पुलिसकर्मियों से शस्त्र अभ्यास भी कराया गया। उन्होंने पीआरवी वाहनों का निरीक्षण करते हुए सभी आपातकालीन उपकरणों की जांच की और प्रभारी यूपी-112 को वाहनों व उपकरणों की नियमित चेकिंग करने के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ने पुलिस लाइन कन्नौज में संचालित आरटीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। नवचयनित आरक्षियों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता व उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की भी समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान जीडी कार्यालय, क्वार्टर गार्ड, पुलिस कैंटीन, शस्त्रागार, बैरक, भोजनालय, लॉन टेनिस ग्राउंड, परिवहन शाखा, कंट्रोल रूम, आरओआईपी व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम की भी जांच कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन कुलवीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, आरटीसी प्रभारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *