ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कोतवाली पुलिस ने रामनगर रोड पर दबिश देकर एक युवक को 10 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक मोहित द्विवेदी सीपी तिराहे पर गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक युवक थैले में अवैध शराब लेकर प्रेमनगर की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम भानु प्रताप निवासी गांव प्रेमनगर चिलौली बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से 10 क्वार्टर देशी शराब बरामद हुए। पकड़े गए आरोपित ने शराब बेचकर मुनाफा कमाने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।