रिपोर्ट मनोज कुमार सोनी ब्यूरो

सोनभद्र। एनसीएल बीना परियोजना के सीएचपी में कार्यरत एक एनसीएल कर्मी को शुक्रवार शाम चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। जानकारी के अनुसार, शाम लगभग 8 बजे एनसीएल बीना परियोजना के सुरक्षा अधिकारी ने प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के सहयोग से उक्त कर्मी को रोलर चोरी कर ले जाते समय धर दबोचा।

बताया जा रहा है कि आरोपी कर्मी चोरी की गई रोलर को लेकर भागने की फिराक में था। सुरक्षा टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया और उसके कब्जे से रोलर बरामद कर ली।

फिलहाल आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच प्रक्रिया जारी है। एनसीएल प्रबंधन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *