मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट।

सोनभद्र,शक्तिनगर नवागत थाना प्रभारी राम दरश राम जी को कार्य भार संभालते ही क्षेत्र में अपराधियों में दशक का माहौल बना। इसी बीच में क्षेत्र के सम्मानित लोग भी उनसे मिलने के लिए तांता लगा।भारतीय मीडिया फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण सिंह रघुवंशी व पदाधिकारी संजय पांडेय अन्य कार्यकर्ता विक्की कुमार,अमर कुमार के साथ जगत जननी जगदंबा मां ज्वालामुखी देवी का छायाचित्र स्प्रेम वेट किया गया और उनको हार्दिक शुभकामनाएं दिया गया।