दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र

सोनभद्र दिनांक 15.09.2025 को थाना रॉबर्ट्सगंज पर उप जिलाधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों – विश्वकर्मा पूजा, नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन हेतु एक पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न धर्मगुरुओं, सम्भ्रांत नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों, मोहल्ला समितियों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।
बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई। त्योहारों के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को निर्धारित समयसीमा में करने के निर्देश दिए गए।मूर्ति स्थापना, पूजा-पंडाल, जुलूस व विसर्जन संबंधी प्रक्रियाओं के लिए निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया।किसी भी प्रकार की अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं से बचने एवं उन्हें साझा न करने की सलाह दी गई।सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले कंटेंट से दूर रहने की चेतावनी दी गई।
उप जिलाधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी नगर ने सभी नागरिकों से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए यह भरोसा जताया कि रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में सभी त्यौहार परंपरागत हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होंगे।