रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ और भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने तहसील पहुंचकर नगर पालिका स्थायी, संविदा और ठेका सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग उठाई। दोनों संगठनो ने चेतावनी दी है कि 10 अक्टूबर तक मांगें पूरी न होने पर 11 अक्टूबर से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे।
सोमवार को दोनों संगठनों के दर्जनों पदाधिकारी सोमवार को तहसील पहुंचे। पदाधिकारियों ने कहा गया कि कर्मचारियों की समस्याओं का अब तक निस्तारण नहीं हुआ है।
संगठन ने मांग की कि शासनादेश के तहत वर्षों से लंबित एसीपी का लाभ कर्मचारियों को तत्काल दिया जाए। दीपावली बोनस 2021 और 2022 का भुगतान कराया जाए। संविदा सफाई कर्मचारियों के मृतक आश्रितों को ठेका नियुक्ति दिया जाए। ताकि परिवार के भरण-पोषण व बच्चों की शिक्षा का प्रबंध हो सके। इसके अलावा संविदा कर्मियों को समय-समय पर वर्दी, एरियर का भुगतान तथा स्थायी कर्मियों की कटौती फंड में जमा कराने की मांग की गई।
संगठन ने कहा कि ईपीएफ खाते को बंद कर एलआईसी बीमा लागू किया जाए। चेतावनी दी गई कि यदि 10 अक्टूबर तक मांगे पूरी नहीं की गईं तो 11 अक्टूबर से सफाई कर्मचारी हड़ताल करने को बाध्य होंगे। इसकी जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद प्रशासन की होगी। इस दौरान उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर को सौंपा। इस दौरान स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ के विमल कुमार, पिंकू गुरु, नीरज कुमार, भीम आर्मी से जिला संयोजक आतिफ़ हसन उर्फ राजा भाई, मंडल संयोजक करमवीर सिंह उर्फ पिंटू जाटव, अकील खान समेत आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *