रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
चीनी मिल के पास काशीराम कॉलोनी के सामने सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौत पर परिवार में कोहराम मच गया।
सोमवार तड़के स्टेशन अधीक्षक जयचंद्र मीणा को सूचना मिली कि ट्रैक पर एक शव पड़ा है। उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को मेमो भेजकर जानकारी दी। सूचना पर मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव की शिनाख्त नगला उम्मेद निवासी 48 वर्षीय राकेश के रूप में हुई, जो मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। हादसे की खबर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी नन्हीं देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री छोड़ गया है।
स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया राकेश सुबह करीब पांच बजे जयपुर जाने वाली मालगाड़ी की चपेट में आया होगा। जबकि साढ़े पांच बजे कासगंज की ओर जाने वाली यात्री ट्रेन के चालक ने ट्रैक पर शव देख स्टेशन को सूचना दी थी। कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *