रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नवाबगंज क्षेत्र में सोमवार को जा रहे नायब तहसीलदार अनवर हुसैन ने अवैध मिट्टी खनन कर ले जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया। नायब तहसीलदार ने मौके पर ही ट्रैक्टर को रोककर नवाबगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उन्होंने बताया कि अवैध खनन पर सख्ती बरती जा रही है। पकड़े गए ट्रैक्टर को सीज करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया वह अनुमति के प्रपत्र मौके पर नहीं दिखा सका। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।