रिपोर्टर:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से तहसील दिवसों में प्राप्त जनसमस्याओं व उनके निस्तारण की समीक्षा की व शिकायत कर्ताओं से वार्ता भी की। उन्होंने कहा कि अधिकारी समस्याओं को गंभीरता से लें व समस्याओं का सरलीकरण, समाधान, संतुष्टि पर कार्य करें।उन्होंने नदी, नालों , सरकारी भूमि पर अतिक्रमण पर पूर्ण रोक लगाने के निर्देश भी दिए तहसील दिवस में उठी समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारित करना सुनिश्चित करें, यह निर्देश अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने मंगलवार को बाजपुर श्री रामभवन धर्मशाला सभागार में आयोजित तहसील दिवस में दिये। उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है और मां0 मुख्यमंत्री भी जन समस्याओं का समीक्षा करते हैं, इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को समय से निस्तारण करते हुये मुख्य मंत्री जन समर्पण पोर्टल पर भी अपलोड करना सुनिश्चित करें।
तहसील दिवस में विभिन्न प्रमाण पत्र, सड़क, बिजली, पानी, राशन कार्ड, सिंचाई, आवास, पेंशन,जल जीवन मिशन, चकबंदी आदि से सम्बन्धित 227 शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमे से 52 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में उठी जन समस्याओं का व्यक्तिगत रुचि लेकर समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो भी छोटी-छोटी समस्याएं आ रही है उन्हे अपने स्तर पर ही समाधान करें । उन्होने कहा कि तहसील दिवस में मौके पर जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया है, उन समस्याओं को सम्बन्धित विभागों को प्रेषित किये जा रहा हैं, उन सभी समस्याओं का समयबद्धता एवं प्राथमिकता से सम्बन्धित अधिकारी निस्तारण करना सुनिश्चित करें।अपर जिलाधिकारी ने किसान बंधुओ की मांग पर कहा कि गत वर्ष से 20 प्रतिशत अधिक धान क्रय केंद्र खोले जाएंगे तथा सभी धान खरीद केंद्रों में सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित किए जाएंगे।तहसील दिवस में अध्यक्ष नगर पंचायत सुल्तानपुरपट्टी राजीव सेनी,राजेश कुमार ,गौरव शर्मा,मोहन पाल , कन्नू जोशी, वीरेन्द्र बिष्ट, उपजिलाधिकारी डॉ अमृता शर्मा, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल,तहसीलदार अक्षय भट्ट , अधिशासी अभियंता सिंचाई ए के जॉन, पेयजल निगम सुनील जोशी,मुख्य उद्यान अधिकारी एस के शर्मा आदि थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *