रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/ बागपत में,सेवा पर्व के अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बागपत द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक विकास भवन परिसर में विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी का शुभारंभ मंगलवार को जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में किया जाएगा, जबकि इसका समापन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर होगा। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य न केवल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुँचाना है, बल्कि उन्हें सेवा कार्यों में भागीदारी के लिए प्रेरित करना भी है। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, महिला सशक्तीकरण, स्टार्टअप और स्वरोजगार योजनाओं सहित शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि से जुड़ी तमाम योजनाओं की झलक आकर्षक पैनल, मॉडल, पोस्टर और डिजिटल माध्यम से देखने को मिलेगी।
इस आयोजन में युवाओं, महिलाओं, किसानों और विद्यार्थियों को विशेष रूप से जोड़ने पर जोर दिया गया है। प्रदर्शनी में योजनाओं से जुड़ी क्विज और प्रश्नोत्तरी जैसी गतिविधियाँ भी कराई जाएँगी, ताकि लोग जानकारी के साथ सहभागिता भी दर्ज करा सकें। इसके अलावा प्रदेश में बीते वर्षों में सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाओं, उद्योग और निवेश के क्षेत्र में हुई प्रगति को भी विशेष रूप से दर्शाया जाएगा।
‘विकसित उत्तर प्रदेश @2047’ अभियान बनेगा आकर्षण
जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी ने बताया कि सेवा पर्व का मकसद केवल योजनाओं का प्रचार-प्रसार नहीं है, बल्कि नागरिकों को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना भी है। इसी सोच के तहत “समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश @2047” अभियान प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण रहेगा। इस अभियान के तहत प्रदेश सरकार नागरिकों से ऑनलाइन सुझाव आमंत्रित कर रही है, ताकि हर वर्ग अपनी आकांक्षाएँ साझा कर सके और प्रदेश के विकास की दिशा तय करने में भागीदारी निभा सके। इसके लिए प्रदर्शनी में राज्य युवा पुरस्कार से सम्मानित अमन कुमार के सहयोग से विशेष सुझाव कॉर्नर स्थापित किया गया है, जहाँ आगंतुक मौके पर ही अपने सुझाव दे सकेंगे। साथ ही ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ अभियान से जुड़ी सामग्री भी प्रदर्शनी का हिस्सा होगी। सेवा पर्व के दौरान आने वाले आगंतुकों को प्रतिदिन “संदेश” पत्रिका भी वितरित की जाएगी। आयोजन समिति का कहना है कि गांधी जयंती तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का मकसद गांधीजी के आदर्शों—सेवा, सहयोग और जनभागीदारी—को जन-जन तक पहुँचाना है। प्रदर्शनी से लोगों को न केवल सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी, बल्कि वे यह भी समझ सकेंगे कि इन योजनाओं का लाभ उठाकर वे अपने जीवन स्तर को कैसे बेहतर बना सकते हैं और प्रदेश को विकसित भारत बनाने में अपनी भागीदारी कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *