संवाददाता वीरेंद्र तोमर बागपत

बागपत,/ बडौत थाना बड़ौत पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब बावली नहर की पक्की पटरी पर जंगल के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोच लिया। आरोपी पर हाल ही में सोनू नामक युवक की हत्या करने का गंभीर आरोप है।
थाना बड़ौत क्षेत्र निवासी सु्यपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसके पुत्र सोनू (उम्र 30 वर्ष) को गांव बावली निवासी मोहन पुत्र रमपाल ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को बावली नहर के जंगल में फेंक दिया गया। इस मामले में थाना बड़ौत पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान देर रात थाना बड़ौत पुलिस ने आरोपी को जंगल क्षेत्र में घेर लिया। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी को गोली लगी और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस तथा बिना नंबर की Hero HF Deluxe बाइक बरामद की। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार आरोपी मोहन पर हत्या सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं और वह पहले भी जेल जा चुका है। थाना प्रभारी मनोज कुमार चहाल ने बताया कि आरोपी पर ₹25,000 का इनाम घोषित था और उसकी तलाश लंबे समय से की जा रही थी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह सख्ती से जारी रहेगा।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *