संवाददाता वीरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/ बडौत/ बिनौली गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल जीवाना में मंगलवार को विश्व ओजोन दिवस बड़े ही उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आकर्षक व रंग-बिरंगे पोस्टर बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में बच्चों की सक्रिय भागीदारी ने उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों को भी जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने ओजोन परत के महत्व को विस्तार से समझाया। बच्चों ने बताया कि ओजोन परत धरती पर जीवन के लिए ढाल का काम करती है। यह परत सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों को रोककर जीव-जंतुओं, पेड़-पौधों और मानव जीवन की रक्षा करती है। यदि यह परत नष्ट हो जाएगी तो संपूर्ण पर्यावरण संकट में आ जाएगा और जीवन का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।
नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने अपने पोस्टरों और नारों के माध्यम से यह संदेश दिया कि हमें प्रदूषण कम करना होगा, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा और प्लास्टिक का प्रयोग बंद करना होगा। तभी हम ओजोन परत को सुरक्षित रख सकते हैं। बच्चों की रचनात्मकता और जागरूकता ने सभी को प्रभावित किया। विद्यालय के प्राचार्य पवन त्यागी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। यदि हम अपनी जीवनशैली में छोटे-छोटे बदलाव करें, जैसे सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करना, बिजली और पानी की बचत करना तथा वृक्षारोपण करना, तो हम आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य दे सकते हैं। विद्यालय निदेशक डॉ. सुनील आर्य ने भी बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों को जागरूक करते हैं बल्कि समाज में भी संदेश फैलाते हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हर व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण में अपनी जिम्मेदारी निभाए।
इस अवसर पर स्कूल निदेशक डॉ. सुनील आर्य, एडवोकेट कुणाल आर्य, उप प्रधानाचार्य डॉ. सुशील वत्स, गुड़िया खोखर, ऋषिपाल सिंह, प्रवीण तोमर, प्रशांत कुमार समेत विद्यालय के शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे। सभी ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और ओजोन परत को बचाने के लिए योगदान देने का संकल्प लिया।