रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर/

बागपत /नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भडाना की अध्यक्षता में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनप्रतिनिधि, व्यापारियों और स्वच्छ वार्ड प्रोत्साहन समिति के सदस्य ने हिस्सा लिया । सीटीयू हटाकर उसे स्वच्छ और सुंदर स्थल/स्पॉट में विकसित करने, बृक्षारोपण करने, डोर टू डोर वाहनों से कूड़ा संग्रहित करने, कूड़े का स्रोत पर ही पृथक्करण करने, और प्रतिबंधित सिंगल यूज़ पॉलिथीन/थर्माकोल आदि जैसे उपयोग न करने पर विस्तृत चर्चा हुई। अधिशासी अधिकारी ने सभी सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का आग्रह किया। जनप्रतिनिधियों और व्यापारिक संघ के सदस्यों ने स्वच्छता के प्रति संकल्प लिया, नागरिकों को भी प्रेरित करने की प्रतिबद्धता जताई।
अधिशासी अधिकारी ने कहा शहर को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ नागरिकों में पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होगी, स्वच्छता और हरित पहल में भाग लें और इसे अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।
नगर पालिका अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, इस मौके पर नगर पालिका के सफाई कर्मचारी एवं खाद्य निरीक्षक संदीप कुमार तिवारी, लिपिक सोनम यादव, स्वच्छ भारत मिशन सह प्रभारी आदित्य नारायण, कंप्यूटर ऑपरेटर सचिन धामा, व्यापार संघ से संजय रुहेला (महामंत्री), विनोद गुप्ता (उपाध्यक्ष), अमित अग्रवाल (जिला महामंत्री), दीपक सिंधी, हिमांशु गुलयानी, लवी जैन (कोषाध्यक्ष), विनीत जैन, लोकेश कुमार, एवं सफाई नायक सुदेश कुमार, फरमान मलिक सहित अन्य उपस्थित रहे।