रिपोर्टर:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: कोतवाली पुलिस ने चोरी हुई क्रेटा कार सहित चोरी में उपयोग में स्विफ्ट डिजायर कार के साथ दो चोरों गढ़मुक्तेश्वर के फ्लावर के नीचे से गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया गया। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने खुलासा करते हुए बताया नैनीताल रोड स्थित ग्राम बरहैंनी के पूर्व प्रधान संदीप आनंद क्रेटा कार रोड के किनारे खड़ी थी 10 सितंबर को अज्ञात चोर चोरी कार फरार हो गए थे।खुलासा करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिस पर पुलिस टीमों द्वारा उत्तराखण्ड राज्य व गैर राज्यों उ०प्र०, हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में जाकर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से छानबीन की गयी तथा सविलांस का सहारा लेते हुए पतारसी सुरागरसी की गयी। मुखबिर की सूचना परचोरी वाहन संख्या-यूके18-पी-9229 व एक अन्य संदिग्ध स्वीफ्ट डिजायर संख्या,एच०आर०-55-एडब्लू-7371 को गढ़मुक्तेश्वर फ्लाई ओवर के नीचे अभियुक्तगण हनुमान सिंह गुज्जर उर्फ हन्नी 28 वर्ष पुत्र मंगतू राम गुज्जर निवासी बनावड़ थाना मंडावर जिला दोसा राजस्थान व सतीश गुज्जर 29 वर्ष पुत्र भगवान सिंह गुज्जर निवासी हाडोली थाना मंडावर जिला दोसा राजस्थान से बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया 8 सितंबर को नैनीताल घूमने के लिए आए थे।10 सितंबर को वापसी में रोड पर खड़ी क्रेटा कार को हम चोरी कर ले गए।पुलिस टीम बरहैनी चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा,एसआई धीरेन्द्र सिंह परिहार,हे0का0 राजकुमार,दिनेश चन्द्र,विनय कुमार,एसओजी काशीपुर,सुरेश बिष्ट,जगदीश कोटियाल,एसओजी कैलाश तोमक्याल आदि थे।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

दोनों अपराधियों पर राजस्थान में मुकदमे दर्ज हैं: विभव सैनी

बाजपुर।सीओ विभव सैनी ने बताया दिल्ली,हरियाणा,राजस्थान,उत्तर प्रदेश,गाजियाबाद,नोएडा आदि क्षेत्र में कार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं दोनों अपराधियों का इतिहास हनुमान सिंह 2016 धारा 379/411 भादवि,थान जवाहर नगर राजस्थान।सतीश गुज्जर 2019 धारा 323/341/379 भादवि थाना जीआरपी अलवर राजस्थान।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *